-एक-एक कर सभी समस्‍याओं पर हुई वार्ता
-पानी के बिल में हर वर्ष दस प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी वापस लेने का आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: निरंतर प्रयास के बाद आखिरकार फैडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से वार्ता का इंतजार पूरा हो गया। फैडरेशन के सदस्‍यों से शहर ही विभिन्‍न समस्‍याओं को सीईओ के सामने पूरी मजबूती से रखा। सीईओ ने एक-एक समस्‍या पर विस्‍तार से चर्चा की। कई समस्‍याओं के तत्‍काल निदान का आश्‍वासन दिया। आश्‍वासन दिया कि पानी के बिलों में हर वर्ष की जाने वाली 10 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी को अगली बोर्ड बैठक में वापस ले लिया जाएगा। कहा कि गार्बेज चार्ज का आदेश पूर्ण रूप से बाध्यकारी नहीं है, आवंटी की इच्छा है कि वह पैसा दे या ना दे।

इन मामलों पर हुई वार्ता
फैडरेशन के पूर्व महासचिव दीपक कुमार भाटी ने बताया कि सीईओ के सामने बोड़ाकी रेलवे जंक्शन,अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण, शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, पानी के बिलों में वृद्धि ,गार्बेज चार्ज का विरोध, सभी सेक्टरों में तार फेंसिंग, सेक्टरों के पार्कों  व उनमें लगे ओपन जिम की मरम्मत, बढ़ते प्रदूषण पर कार्य, सूरजपुर से लेकर सिरसा तक गोलचक्करो को हटाकर चौराहों को बनाने और सेक्टर पी थ्री व सेक्टर ईटा 1 में 64.7 प्रतिशत की एवज में गलत रूप से लिए जा रहे शुल्क का विषय उठाया। सीईओ ने जल्द ही जंक्शन के साथ बस अड्डे के निर्माण की बात कही। परिवहन व्यवस्था पर दोबारा विचार कर सकारात्मकता कार्यवाही का भरोसा दिया, शेड्यूल बनाकर सभी सेक्टरों की तरफेसिग कराने की बात कही। कहा कि सेक्टर पी थ्री और सेक्टर ईटा 1 में गलत दिए नोटिस को वापिस लिया जाएगा और जिनसे प्राधिकरण ने पैसा लिया है उनको जल्द धनराशि वापिस की जाएगी। इस अवसर पर ऋषिपाल भाटी, सुरेन्द्र शर्मा ,अमित भाटी, सतीश शर्मा,  प्रमोद भाटी व अन्‍य लोग मौजूद थे।