द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक इंजीनियर से 22 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-1 निवासी अर्पित कुमार गुप्ता पेशे से इंजीनियर हैं। अर्पित के अनुसार, पांच नवंबर को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उनकी पहचान एक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बताते हुए निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया। विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने एक ऐप पर पंजीकरण कराया और शुरुआत में छोटी रकम निवेश कराई।
राशि बैंक खाते में ट्रांसफर भी की
पीड़ित का भरोसा बढ़ाने के लिए ठगों ने मुनाफे की कुछ राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर भी की। इसके बाद आरोपी ने ज्यादा निवेश करने पर बड़ा लाभ मिलने का दावा किया। झांसे में आकर अर्पित ने कई किस्तों में करीब 22 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
अनजान लोगों के निवेश संबंधी झांसे में न आएं
जब पीड़ित ने मुनाफे समेत पूरी रकम निकालने की कोशिश की तो आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया। ठगी का अहसास होने पर अर्पित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से अपील की है कि अनजान लोगों के निवेश संबंधी झांसे में न आएं।
