द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और लाइट कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऑनबोर्ड ईवी चार्जर और सोलर पावर बैंक के निर्माण हेतु नीनजस इलेक्ट्रिक कंपनी को 20 हजार वर्गमीटर भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को प्राधिकरण ने सेक्टर-8डी स्थित मेगा फैसिलिटी प्लॉट के लिए कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी किया।

मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती
नीनजस इलेक्ट्रिक इस परियोजना में करीब 169 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह इकाई मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देने के साथ-साथ देश के इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, कंपनी यहां अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग तकनीक और नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण से जुड़े उत्पाद तैयार करेगी।

सोलर पावर बैंक विकसित किए जाएंगे
यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को नीनजस इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक विनीत गुप्ता को आधिकारिक एलओआई सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित इकाई में भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप विश्वस्तरीय ऑनबोर्ड चार्जर्स का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे सोलर पावर बैंक विकसित किए जाएंगे, जो आम लोगों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक
सेक्टर-8डी की यह साइट नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक स्थित है, जिससे लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी को बड़ा फायदा मिलेगा। यहां विकसित हो रहा ईवी क्लस्टर भविष्य में यमुना सिटी को इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाने में सहायक साबित होगा। प्राधिकरण का मानना है कि इस निवेश से न सिर्फ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि घरेलू बाजार में उच्च क्षमता वाले पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की उपलब्धता भी बढ़ेगी।