द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती की मौत के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतका के पिता ने अपने भतीजे पर बेटी के साथ दुष्कर्म, गर्भवती करने और बाद में गर्भपात की दवा खिलाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

पीड़ित परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का निवासी है और पिछले तीन वर्षों से नोएडा में रह रहा था। परिजनों के अनुसार, परिवार एक ही मकान में रह रहा था, जहां मृतका के चाचा और उनका परिवार भी साथ में रहता था। आरोप है कि चाचा के छोटे बेटे ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। बाद में गर्भपात कराने के लिए कथित रूप से दवा दी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

18 को बिगड़ी तबियत
बताया गया कि 18 दिसंबर को युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 23 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने की कार्रवाई
एसीपी प्रवीण सिंह के मुताबिक, इस संबंध में कोतवाली सेक्टर-39 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण खून की कमी बताया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर मामले में धाराएं बढ़ाई जा सकती है।