-डाक्‍टर ने मरीज के पेट में ही छोड़ दिया आधा मीटर कपड़ा
-कोर्ट के आदेश पर तीन डाक्‍टर सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अस्‍पताल व डाक्‍टर पर लोग विश्‍वास कर उपचार कराते हैं। इस विश्‍वास को खत्‍म करने का काम ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में बने बैक्‍सन अस्‍पताल ने तोड़ने का काम किया है। अस्‍पताल के डाक्‍टरों ने एक महिला मरीज के पेट में ही लगभग आधा मीटर कपड़ा छोड़ दिया। महिला पेट दर्द की शिकायत से लगभग एक साल तक परेशान रही। न्‍यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने अस्‍पताल के तीन डाक्‍टरों सहित 6 लोगों के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सामने आई बड़ी लापरवाही
विकास वर्मा ने अपनी वाइफ अंशुल का ऑपरेशन बैक्‍सन अस्‍पताल में 14 नवंबर 2023 को कराया था। ऑपरेशन के बाद विकास अपनी पत्‍नी को लेकर घर चले गए। जिसके बाद से अंशुल के पेट में दर्द बना रहा। अंशुल का कहना है कि ग्रीन सिटी, नवीन व कांशीराम अस्‍पताल में जांच कराई लेकिन डाक्‍टर कुछ नहीं समझ पाए। सभी डाक्‍टर सिर्फ दर्द की दवा देते रहे। परेशान होकर कैलाश अस्‍पताल में उपचार कराया, वहां पर डाक्‍टर ने ऑपरेशन की बात कही। ऑपरेशन में पेट से आधा मीटर कपड़ा निकला। विकास का कहना है कि अस्‍पताल के खिलाफ न्‍यायालय में याचिका दायर की गई थी। न्‍यायालय के आदेश पर ऑपरेशन करने वाली डाक्‍टर अंजना अग्रवाल, डाक्‍टर मनीष गोयल, डाक्‍टर नरेंद्र मोहन सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।