द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जिसने अभिभावकों और शिक्षकों दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में लगाए गए नकल के आरोप और सार्वजनिक रूप से अपमान किए जाने के बाद छात्रा गहरे मानसिक तनाव में चली गई थी।

मृतका की पहचान कनिष्का सोलंकी के रूप में हुई है, जो गौर सिटी स्थित एक सोसायटी में परिवार के साथ रहती थी और गगन पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी। हाल ही में स्कूल में हाफ-ईयरली परीक्षाएं चल रही थीं।

परीक्षा के दौरान मिला मोबाइल
परिजनों के अनुसार, 22 दिसंबर को परीक्षा के दौरान कनिष्का के पास मोबाइल फोन पाए जाने पर शिक्षकों ने उस पर एआई टूल के जरिए नकल करने का आरोप लगाया। आरोप है कि शिक्षकों ने उसे कक्षा में सबके सामने डांटा, फोन जब्त किया और अभिभावकों को बुलाकर शिकायत की। परिवार का कहना है कि इस दौरान छात्रा को दोषी ठहराकर उसका आत्मसम्मान आहत किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।

पिता का आरोप, मानसिक दबाव ने छीनी बेटी की जान
छात्रा के पिता ने बिसरख थाने में शिकायत देते हुए स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उस पर अनावश्यक दबाव बनाया गया, जिसके बाद वह तनाव में चली गई।

स्कूल प्रशासन ने आरोपों से किया इनकार
वहीं, गगन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल सरदाना ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि स्कूल में किसी भी छात्र का मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाता। परीक्षा के दौरान मोबाइल के उपयोग का मामला सामने आया था, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

पुलिस कर रही जांच
बिसरख पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की गई है और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।