-अगले वर्ष एक जनवरी तक सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
-अध्यापकों को स्कूलों में उपस्थित रहने का दिया गया आदेश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कोहरे व तापमान में गिरावट के साथ ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरे के कारण सुबह व रात के समय विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। ऐसे में वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने सभी बोर्ड के स्कूलों में अगले वर्ष एक जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के तहत नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यदि किसी स्कूल के द्वारा आदेश के बाद भी स्कूल खोला जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अध्यापकों को नहीं राहत
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में तो अवकाश की घोषणा कर दी है लेकिन परिषदीय, शासकीय व राजकीय स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को कोई राहत नहीं दी है। आदेश में उन्होंने कहा है कि परिषदीय, शासकीय व राजकीय स्कूलों के शिक्षक व कर्मचारी प्रतिदिन की भांति स्कूल पहुंचेगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने मामले में विरोध दर्ज कराया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीन शर्मा का कहना है कि छात्रों के अवकाश के बावजूद शिक्षकों व कर्मचारियों को बुलाना अनुचित है। शिक्षकों के द्वारा सभी प्रशासनिक कार्य भी पूर्ण किए जा चुके हैं। प्रवीन शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उचित आदेश प्रदान करें।
