द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। थाना रबूपुरा क्षेत्र में माइलस्टोन-20 के पास तीन कारों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में गाड़ियों में आग लग गई और एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही रबूपुरा पुलिस, क्यूआरटी और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए जलती कारों से यात्रियों को बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुल 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया
हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओवरटेकिंग के दौरान अचानक ब्रेक लगने से यह दुर्घटना हुई।

बड़ा नुकसान टला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय रहते रबूपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य करा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।