द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की सोने-चांदी व हीरे की ज्वैलरी, ₹1.21 लाख नकद, चोरी का मोबाइल फोन, डीवीआर, चोरी में प्रयुक्त उपकरण और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप (25 वर्ष), बाबू उर्फ ओमप्रकाश (24 वर्ष) और लेखराज उर्फ साका (19 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों को सेक्टर-40-41 टी-प्वाइंट के पास से मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
मालिक की गैरमौजूदगी में रची गई चोरी की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य अभियुक्त संदीप पिछले कई वर्षों से वादी के घर में हाउसकीपिंग का काम करता था और वहीं सर्वेंट रूम में रहता था। 25 दिसंबर 2025 को जब मकान मालिक परिवार सहित मुंबई गया, तो संदीप के मन में लालच आ गया। उसने अपने साथियों बाबू उर्फ ओमप्रकाश और लेखराज उर्फ साका को घर बुलाया।
ग्राइंडर की मदद से खोले ताले
तीनों ने मिलकर ग्राइंडर की मदद से अलमारियों के ताले काटे और लॉकर में रखी कीमती ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ली। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपियों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले ली।
