द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्टेंसिल चाकू भी बरामद किया है। आरोपी को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर को थाना फेस-1 पुलिस ने बिजली घर पार्क, सेक्टर-10 के पास से आरोपी प्रवीन कुमार उर्फ पिंटू को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। 27 दिसंबर को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।
सबूत मिटाने की कोशिश
आरोपी ने वारदात के बाद सबूत मिटाने के इरादे से चाकू को पेट्रोल से धोया और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीन कुमार उर्फ पिंटू (32 वर्ष), पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद, निवासी जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-10, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
