द न्यूज गली, नोएडा : नए साल 2026 के स्वागत के लिए बुधवार शाम से शहर के प्रमुख बाजारों और मॉल में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू की है। पार्किंग फुल होने की स्थिति में तत्काल ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी किया जाएगा। सेक्टर-18, सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी और गार्डेन गैलेरिया मॉल क्षेत्र में कई मार्गों पर बदलाव किए गए हैं।
सेक्टर-18 में दोपहर से बदलेगा ट्रैफिक सिस्टम
सेक्टर-18 मार्केट में प्रवेश और निकासी के लिए दोपहर बाद से विशेष व्यवस्था रहेगी। ट्रैफिक पुलिस का फोकस अधिकतम वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कराने पर रहेगा। अट्टा पीर चौक से आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट के जरिए मल्टीलेवल पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे।
नो पार्किंग जोन घोषित
नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक, सेक्टर-18 मेट्रो की ओर जाने वाला मार्ग और वापसी में सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक तक का रास्ता नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
कई कट रहेंगे बंद, कुछ रास्ते केवल निकासी के लिए
गुरुद्वारा के पास एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर-18 जाने वाले दोनों कट बंद रहेंगे। सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से बाजार की ओर जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए बंद रहेगा, जबकि इस मार्ग से केवल बाजार से बाहर निकलने की अनुमति होगी।
प्रवेश नहीं मिलेगा
मोजेक होटल के दोनों ओर बने कट से सेक्टर-18 में प्रवेश नहीं मिलेगा, केवल बाहर निकलने की सुविधा रहेगी। रेडिसन होटल तिराहे से वाहन सीधे मल्टीलेवल पार्किंग की ओर जा सकेंगे। सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत पड़ने पर सेक्टर-17/18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर जाने वाला मार्ग भी बंद किया जा सकता है।
मॉल के बाहर पार्किंग पर सख्ती
सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल के अलावा सेक्टर-38ए के जीआईपी और गार्डेन गैलेरिया मॉल में वाहनों को केवल मॉल परिसर के अंदर ही खड़ा करना होगा। बाहर सड़क पर वाहन खड़े करने पर चालान के साथ क्रेन से वाहन उठाने की कार्रवाई की जाएगी।
एलिवेटेड रोड पर मालवाहक वाहनों पर रोक
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर 3 बजे से देर रात तक नोएडा एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-60 से सेक्टर-18 की ओर हल्के, मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थितियों में ही इन्हें अनुमति दी जाएगी।
