-किसानों ने विधायक तेजपाल नागर व प्राधिकरण अधिकारियों का जताया आभार
-अन्‍य गांवों के किसानों को भी जल्‍द मिलेगा प्‍लाट

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्‍न गांवों की जमीनों का अधिग्रहण कई वर्ष पहले कर लिया था लेकिन किसानों को 6 प्रतिशत के प्‍लाट का आवंटन नहीं किया जा रहा था। परेशान किसान लंबे समय से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चक्‍कर लगा रहे थे। किसानों का लंबा इंतजार पूरा हो गया, प्राधिकरण ने मथुरापुर व रिठौरी गांव के 10 किसानों को 6 प्रतिशत के प्‍लाट का आवंटन कर दिया। प्राधिकरण कार्यालय में विधायक तेजपाल नागर ने किसानों को प्‍लाट का आवंटन पत्र सौंपा।

किसानों ने जताया आभार
लंबे समय बाद प्‍लाट का आवंटन पत्र मिलने पर किसानों ने विधायक तेजपाल नागर के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का भी आभार जताया। विधायक ने प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की। इस अवसर पर प्राधिकरण के एसीईओ सुनील सिंह ने कहा कि इन किसानों को जल्‍द ही लीज प्‍लान व चेकलिस्‍ट भी जारी कर दी जाएगी। बताया कि अन्‍य गांव के किसानों को भी जल्‍द ही 6 प्रतिशत प्‍लाट का आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।