-सेक्टर निवासी संजय भाटी सहित 13 अन्य ने दर्ज कराया विरोध
-कहा डिप्टी रजिस्ट्रार ने दिए हैं चुनाव कराने के आदेश
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: गामा एक सेक्टर में आरडब्ल्यूए को लेकर विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं। कुछ लोगों ने बिना चुनाव हुए ही अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन कर लिया था। सेक्टर निवासी संजय भाटी व अन्य ने मनमर्जी चुने गए पदाधिकारियों का विरोध किया है। उनका कहना है कि डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार ने सेक्टर में आरडब्ल्यूए चुनाव कराने का आदेश दिया था। जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को सेक्टर में चुनाव कराने के लिए अधिकारी नियुक्त किया था। SIR में व्यस्तता के कारण चुनाव अधिकारी चुनाव नहीं करा सके। ऐसे में जल्द ही नियम के तहत चुनाव कराया जाएगा।
यह है मामला
आरडब्ल्यूए को लेकर सेक्टर में दो दल बन गए हैं। कुछ माह पूर्व एक दल ने बैठक कर मनोज भाटी को अध्यक्ष चुन लिया था। कुछ दिनों पूर्व जिला बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद मनोज भाटी ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद सेक्टर के कुछ लोगों ने सहमति के आधार पर नए पदाधिकारी चुन लिए। दूसरे दल के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मामले में जल्द ही डिप्टी रजिस्ट्रार से मुलाकात कर चुनाव तिथि घोषित कराने की मांग की जाएगी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का चयन चुनाव के माध्यम से ही होगा। चुनाव होने तक विरोध जारी रहेगा।
