-पिछले 25 वर्षों से हो रहा है कॉलेज का संचालन
– NBA मान्‍यता से शिक्षा के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मिली पहचान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को साल के अंमित दिन शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए) से इंजीनियरिंग की तीन प्रमुख शाखाओं में मान्यता प्राप्त की है। यह मान्यता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शाखाओं के लिए प्रदान की गई है। यह उपलब्धि संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मजबूत शैक्षणिक प्रणाली, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम तथा निरंतर सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एनबीए मान्यता से संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षण-पद्धति, बुनियादी ढांचे और छात्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू), लखनऊ से संबद्ध संस्थान विगत 25 वर्षों से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देता आ रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर नए मानक स्थापित कर रहा है।

प्रबंधन ने जताई खुशी
NBA की मान्यता मिलने पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जीएनआईओटी परिवार की सामूहिक मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि का परिणाम है। वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि एनबीए मान्यता से संस्थान की साख और अधिक मजबूत हुई है तथा यह विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं करियर अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने कहा कि एनबीए मान्यता संस्थान की निरंतर गुणवत्ता सुधार प्रक्रिया का प्रमाण है और आने वाले समय में अन्य कार्यक्रमों के लिए भी इसी प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे।