-प्रदेश के 5 शहरों में होंगे नए प्रोजेक्ट
-417 करोड़ का निवेश स्वीकृत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की 192वीं अथॉरिटी बैठक यूपी रेरा मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र को और गति देने के उद्देश्य से कुल 416.94 करोड़ की अनुमानित लागत वाली 7 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में कुल 1,024 आवासीय एवं व्यावसायिक यूनिटों का निर्माण प्रस्तावित है। यूपी रेरा द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता, संतुलन और नियोजित विकास सुनिश्चित हो, ताकि निवेशकों के साथ-साथ घर खरीदारों का विश्वास भी मजबूत बना रहे। यूपी रेरा के अध्‍यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि 192वीं अथॉरिटी बैठक में 7 परियोजनाओं को दी गई मंजूरी यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र लगातार संगठित और संतुलित रूप से आगे बढ़ रहा है। लगभग 417 करोड़ का यह निवेश न केवल आवासीय और व्यावसायिक अवसंरचना को मजबूत करेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।

इन शहरों में है परियोजना
पांच शहरों में 7 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति मिली है। इसमें नोएडा, लखनऊ, मथुरा, बरेली और मेरठ है। नोएडा में 181.36 करोड़ की लागत वाली 2 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। दोनों परियोजनाएं व्यावसायिक श्रेणी की हैं, जिनके अंतर्गत कुल 298 यूनिटों का निर्माण किया जाएगा। मथुरा में 154.92 करोड़ की लागत वाली 2 आवासीय परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनके माध्यम से कुल 565 आवासीय यूनिटों का निर्माण होगा। राजधानी लखनऊ में 27.65 करोड़ की लागत वाली 1 व्यावसायिक परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत कुल 30 यूनिटों का निर्माण प्रस्तावित है। बरेली में 24.56 करोड़ की लागत वाली 1 आवासीय परियोजना को स्वीकृति दी गई है, जिसमें कुल 106 यूनिटों का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना शहर में आवासीय विकास को नई गति प्रदान करेगी। मेरठ में 28.45 करोड़ की लागत वाली 1 परियोजना को मंजूरी दी गई है, जो आवासीय एवं व्यावसायिक दोनों श्रेणियों की है। इस मिश्रित उपयोग परियोजना के अंतर्गत कुल 25 यूनिटों का निर्माण किया जाएगा।