-नए साल पर लोगों ने जमकर की शराब की खरीदरी
-प्रतिदिन के मुकाबले दोगुनी हुई शराब की बिक्री
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नए साल का स्वागत लोगों ने दिल खोल कर किया। परिवार के साथ इनज्वाय करने के साथ ही लोगों ने दोस्तों के साथ जमकर शराब पार्टी की। पार्टी में देर रात तक जाम झलकते रहे। पार्टी में लोगों की जेब तो ढीली हुई लेकिन इसका फायदा राजस्व के रूप में सरकार को हुआ। नोएडा में लोगों ने एक दिन में लगभग 22 करोड़ रुपए की शराब खरीद ली। यह अब के रिकार्ड में एक में सबसे बड़ी बिक्री बताई जा रही है। पिछले वर्ष नए साल पर लगभग 15 करोड़ रुपए की ही शराब बिकी थी। एक दिन में हुई रिकार्ड शराब बिक्री देखकर विभाग के अधिकारी भी अचंभित हैं।
दोगुनी बिकी शराब
नोएडा में आम दिनों में प्रतिदिन लगभग 10 करोड़ रुपए की शराब बिक जाती है। नए वर्ष की पूर्व संध्या में लोगों ने जमकर शराब की खरीदारी की। इस कारण शराब की बिक्री दोगुने से भी अधिक हुई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि नए साल पर शराब की बिक्री का समय लगभग एक घंटा बढ़ाया गया था। इस कारण भी शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है।
