द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने कमर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है।

फर्जी एग्रीमेंट कर दिया तैयार
पुलिस के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 को पीड़ित की तहरीर के आधार पर श्याम गौतम व विष्णु गौतम पुत्रगण जयप्रकाश गौतम के विरुद्ध थाना सेक्टर-142 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि अभियुक्तों ने नकली अलॉटमेंट लेटर और फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर अन्य कंपनियों के प्रोजेक्ट को अपना बताकर कमर्शियल प्रॉपर्टी बेचने का झांसा दिया और लोगों से धनराशि हड़प ली।

सर्विस रोड से हुई गिरफ्तारी
31 दिसंबर को थाना सेक्टर-142 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त देवांश शर्मा उर्फ श्याम गौतम पुत्र जयप्रकाश गौतम को भूटानी एल्फाथम के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया। सह अभियुक्त विष्णु गौतम की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री का कारोबार दिखाकर लोगों को अपनी कंपनी के माध्यम से प्रभावित करता था। इसके बाद उनसे प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर पैसे ले लिए जाते थे, लेकिन न तो प्रॉपर्टी दी जाती थी और न ही धनराशि वापस की जाती थी।
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2022 में अभियुक्त ने अपने भाई के साथ मिलकर एक व्यक्ति से प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर करीब 1 करोड़ 59 लाख रुपये की ठगी की थी।