-ग्रामीणों को 10 प्रतिशत का भूखंड देने की मांग
-सीईओ ने दिया सभी मांग को पूरा कराने का आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व जिलाध्‍यक्ष रकम सिंह भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मुलाकात की। सीईओ से डा़ढ़ा गांव में विभिन्‍न विकास कार्य कराने के साथ ही ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण की एवज में 10 प्रतिशत का प्‍लाट देने की भी मांग की। साथ ही शहर की विभिन्‍न समस्‍याओं को भी उन्‍होंने सीईओ के सामने रखा। सीईओ ने रकम सिंह भाटी की सभी बातों को सुना और आश्‍वासन दिया है कि गांव में जल्‍द ही विभिन्‍न विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।

यह है मांग
रकम सिंह भाटी ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के दौरान गांव में विभिन्‍न विकास कार्य कराने व सुविधाएं देने का आश्‍वासन दिया गया था। वह आश्‍वासन आज तक पूरा नहीं हुआ है। उन्‍होंने मांग की कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए डाढ़ा गांव में पार्क बनाया जाए, जिससे गांव के लोग सुबह-शाम वहां पर टहल सकें। साथ ही उन्‍होंने गांव में सामुदायिक केंद्र बनवाने की भी मांग की। रकम सिंह का कहना है कि सामुदायिक केंद्र बनने से शादी व अन्‍य कार्यक्रम करने में लोगों को सुविधा होगी। इस अवसर पर खेराती लाल, संजय सिंह, रामवीर व अन्‍य लोग मौजूद थे।