-सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों की टीम ने की थी जांच
-दिसंबर में अवैध खनन पर हुई थी 12,39,730 रुपए जुर्माने की कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर में विभिन्‍न स्‍थानों पर जिला प्रशासन ने खनन का पट्टा दिया गया है। नियम के तहत पट्टा आवंटन क्षेत्र से इतर कहीं पर भी खनन नहीं किया जा सकता है। जिला प्रशासन की टीम को सूचना मिली थी कि पट्टा क्षेत्र से अतिरिक्‍त में चोरी-छिपे अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने जांच की। जांच के दौरान नदी की जलधारा में अवैध खनन के साक्ष्य पाए गए। जिस पर नियमानुसार 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। 

33 वाहनों पर हुई थी कार्रवाई
जिले में विभिन्‍न स्‍थानों पर चोरी-छिपे अवैध रूप से बालू व मिट्टी का खनन होता रहता है। सूचना मिलने के बाद खनन विभाग की टीम कार्रवाई भी करती है। जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने बताया कि दिसंबर 2025 में  जेवर, दादरी, दनकौर, कासना सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उपखनिज का परिवहन करते हुए पाए जाने पर 33 वाहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कार्रवाई के अंतर्गत कुल रुपये 12,39,730 का जुर्माना भी वसूल किया गया था।