-टीमों ने अब तक 80 से अधिक घरों में कर ली है पानी की रैंडम जांच
-लैब भेजे गए पानी के नमूनों की जल्द प्राप्त होगी रिपोर्ट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के विभिन्न सेक्टरों में गंदा पानी पीने से लोगों के बीमार होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी की जांच का रैंडम अभियान शुरू किया था। चार दिवसीय अभियान का सोमवार को अंतिम दिन है। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि अब तक 80 से अधिक घरों में पानी की रैंडम जांच की जा चुकी है। अंतिम दिन के अभियान के बाद रैंडम जांच डाटा 100 से अधिक पहुंचने की उम्मीर है। कुछ घरों में रविवार को भी गंदा पानी आने की शिकायत मिली थी, बाकी अन्य सेक्टरों में पानी साफ आने लगा है।
जल्द प्राप्त होगी रिपोर्ट
सेक्टरों में कुछ स्थानों से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भी भेजा गया था। लैब से उसकी रिपोर्ट भी जल्द मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान के दौरान सेक्टर डेल्टा 1, 2 व 3, ईटा वन व टू, पाई वन, सेक्टर 33, स्वर्णनगरी, थीटा वन, म्यू वन, टू व थ्री, सिग्मा, जैतपुर और साकीपुर के 6 प्रतिशत प्लॉट आदि एरिया और ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आवासीय सोसायटियों में पानी की गुणवत्ता की जांच की। जांच में सप्लाई के पानी में सभी चीजें मानकों के अनुरूप ही मिले हैं। जांच टीमें जहां भी गई, वहां के निवासियों से सीधा संपर्क कर फीडबैक भी लिया। निवासियों ने प्राधिकरण के इस रैंडम जांच अभियान की सराहना भी की। अधिकारियों का कहना है कि चार दिवसीय अभियान के बाद भी प्राधिकरण की तरफ से पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कराए जाएंगे।
