द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: रति गुप्ता मिसेज इंडिया पेजेंट की रनरअप बनी। रनरअप बनने पर महिला उन्नति संस्था ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। रति गुप्ता महिला उन्नति संस्था के आर्ट एवं कल्चर प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं। इस अवसर पर रति गुप्ता ने संगठन का धन्यवाद करते हुए बताया कि दिल्ली में आयोजित बालीवुड मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया पेजेन्ट 2025 सीजन 6 प्रतियोगिता में बालीवुड से जुड़ी कई प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। इस पेजेंट में विभिन्न राउंड के माध्यम से प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी प्रस्तुति, व्यक्तित्व आत्मविश्वास और सामाजिक सोच के आधार पर किया गया। जज के रूप मे अभिनेता चंकी पांडे, दीपशिखा नागपाल, स्नेहा उलाल जैसी बालीवुड की नामचीन हस्ती रही। सम्मान करने वाली टीम में संस्थापक डा.राहुल वर्मा, उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, सचिव गीता भाटी, जिलाध्यक्ष रेनूबाला शर्मा, सहसचिव विजय तंवर, प्रदेश महासचिव डा. ओमवीर बघेल और महासचिव अनिल कुमार भाटी आदि सदस्य मौजूद थे।
