द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के गांव मकनपुर बांगर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के आवास पर किसान उपभोक्ता बहु राज्य सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष तथा उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया का सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर वालिया ने केंद्र सरकार की अधीनस्थ सहकारी समिति की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति के माध्यम से जल्द ही देशभर में किसानों एवं आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं के लिए विशेष स्टोर खोले जाएंगे, जहां सरकारी दरों पर आवश्यक दैनिक वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इससे मध्यस्थों के शोषण से मुक्ति मिलेगी और लोगों को सस्ता व गुणवत्तापूर्ण सामान प्राप्त होगा। धीरज सिंह ने कहा यह योजना ग्रामीण भारत के किसानों व गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने करणी सेना की ओर से योजना को पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ग्रामीणों के आह्वान पर रामकुमार वालिया ने दनकौर थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश निषाद व उनकी टीम का क्षेत्र में अच्छी पुलिसिंग के लिए शॉल, पटका पहनाकर और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बिजेंद्र प्रधान, राजवीर, प्रताप प्रधान, बृजगोपाल भाटी, जगदीश रावत, लाला सोलंकी, कालू भाटी, समंदर भाटी, ईश्वर शर्मा, राजकुमार रावल, गोपालदेव रावल आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।