-ग्रामीणों की शिकायत के बाद जागते हैं अधिकारी
-आस-पास गांव के लोगों को आए दिन होती है परेशानी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर पर जुनपत गांव के पास कबाड़ व कूड़ा जलाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कूड़ा व कबाड़ जलाने के बाद उससे निकलने वाले धूंए से आस-पास के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है। यह समस्‍या पिछले कई माह से बनी हुई है। ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बाद मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया जाता है लेकिन उसका स्‍थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। जिसका परिणाम प्रदूषण का ग्राफ बढने के रूप में सामने आता है।


फैलता है काला धूंआ
जुनपत गांव के पास 130 मीटर रोड़ है। कुछ लोगों के द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों से कूड़ा लाकर यहां पर फेंक दिया जाता है। बाद में उसमें आग भी लगा दी जाती है। आग लगने के बाद कूडे से निकलने वाले धूंए से आस-पास का आसमान काला हो जाता है। ग्रामीणों को सांस लेने में भी परेशानी होती है। पूर्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने यहां पर ट्रैक्‍टर से कूड़ा फेंकते हुए कुछ लोगों को पकड़ा भी था, साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया था। लेकिन कूड़ा फेंकने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण मोहित भाटी का कहना है कि कूड़ा फेंकने वाले आग लगाने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।