द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जवाबी कार्रवाई में घायल हुए बदमाश
पुलिस के अनुसार 9 जनवरी की रात दादरी पुलिस जारचा की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
कैमराला गांव में हुई थी हत्या
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनुज पुत्र कंवल सिंह निवासी ग्राम चक्रसेनपुर, थाना दादरी तथा सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा पुत्र स्वर्गीय दिनेश निवासी ग्राम ऊंचा हमीरपुर, थाना जारचा के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त ग्राम कैमराला में एक युवक की मारपीट कर हत्या करने के मामले में वांछित थे, जिस पर उनके खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज किया गया था और इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े तथ्यों की भी जांच की जा रही है।
