-प्‍लाट की झाडियों में पनप रहे हैं जहरीले जीव
-खाली प्‍लाट में लोगों के द्वारा फेंकी जा रही है गंदगी

द न्‍यूज गली,ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर के लोगों की छोटी-छोटी समस्‍याओं के निदान में भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा घोर लापरवाही दिखाई जाती है। कुछ ऐसी ही लापरवाही ओमिक्रान-3 सेक्‍टर में खाली पड़े प्‍लाट की सफाई में दिखाई जा रही है। यह प्‍लाट एक हाउसिंग डेवलपमेंट सोसायटी का है। प्‍लाट में बड़ी-बड़ी जंगली झाडियां उग आई हैं साथ ही लोगों के द्वारा वहां पर कूड़ा भी फेंका जाने लगा है। आलम यह है कि प्‍लाट में सफाई कराने की मांग सेक्‍टर की RWA के द्वारा पिछले दो वर्ष से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की जा रही है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

बनी रहती है आशंका
सेक्‍टर के लोगों का कहना है कि प्‍लाट में उगी घनी झाड़ियों के कारण इस स्थान पर चेन छिनैती जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है, क्योंकि असामाजिक तत्वों को छिपने का मौका मिल जाता है। सेक्‍टर ओमिक्रोन-3 के अध्यक्ष राजा मावी का कहना है कि ब्लॉक A में स्थित यह खाली प्लॉट लंबे समय से सेक्टरवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। गंदगी और झाड़ियों के कारण न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सुरक्षा का भी गंभीर खतरा बना हुआ है। प्राधिकरण को इस ओर तुरंत ध्यान देकर स्थायी समाधान करना चाहिए। महासचिव पंकज ठाकुर का कहना है कि सेक्टरवासियों की सुरक्षा और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग करते हैं कि इस प्लॉट की तत्काल सफाई कराई जाए और भविष्य में नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।