-चुनाव कराने के डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश का भी किया उल्लंघन
-सेक्टर के लोगों ने विरोध दर्ज कर डिप्टी रजिस्ट्रार से की शिकायत
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर में वैधानिक तरीके से RWA का चुनाव कराने को लेकर लोग डरने लगे हैं, कुछ ऐसा ही डर अल्फा एक सेक्टर में भी देखने को मिला है। लोगों की मांग पर हाल ही में डिप्टी रजिस्ट्रार ने सेक्टर में चुनाव कराने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी को चुनाव अधिकारी नामित किया था, चुनाव की प्रक्रिया वैधानिक तरीके से आगे बढ़ने से पहले ही सेक्टर में बैठक कर कुछ लोगों ने आपस में ही नए पदाधिकारी चुन उन्हें माला पहना दिया। इस प्रकार से पदाधिकारी चुने जाने का सेक्टर के लोगों राजकुमार, उमेश चौधरी, गजेंद्र शर्मा, जितेंद्र चौहान व अन्य ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। मामले की शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार से की है।
14 जनवरी को होनी थी चुनाव की घोषणा
अल्फा 1 सेक्टर के लोगों ने बताया कि सेक्टर में 2009 में संवैधानिक तरीके से RWA का चुनाव हुआ था। उसके बाद से माला पहना कर ही पदाधिकारी चुने जाने लगे। सेक्टर के लोगों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से मामले की शिकायत कर संवैधानिक तरीके से चुनाव कराने की मांग की थी। डिप्टी रजिस्ट्रार ने एक माह में सेक्टर में चुनाव कराने का आदेश जारी किया था। सेक्टर के चुनाव अधिकारी बनाए गए जिला युवा कल्याण अधिकारी 14 जनवरी को सेक्टर में आने वाले थे, उनके द्वारा सभी तथ्यों की जांच के बाद चुनाव की घोषणा की जानी थी, घोषणा होने से पूर्व ही सेक्टर के कुछ लोगों ने बैठक कर नए पदाधिकारी चुन लिए। इसके बाद से सेक्टर में लोगों ने विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया है। अब सेक्टर में दो फाड़ हो गए हैं। दूसरे दल ने डिप्टी रजिस्ट्रार से मांग की है कि संवैधानिक तरीके से RWA का चुनाव कराया जाए।
