-नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध चुना गया विपिन मल्हन एवं वीके सेठ का पैनल
-चुनाव अधिकारी ने चुने गए उम्मीदवारों को दिया प्रमाण पत्र
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से गहमा-गहमी थी, नतीजा चौकाने वाला आया है। आश्चर्य की बात रही कि विपिन मल्हन व वीके सेठ पैनल के विरोध में कोई भी खड़ा नहीं हुआ। ऐसे में चुनाव अधिकारियों ने विपिन मल्हन व वीके सेठ के पैनल को निर्विरोध जीतने की घोषणा की। विपिन मल्हन के द्वारा उद्यमियों के लिए पिछले कई साल से जी जान से काम किया जा रहा है। जिसका परिणाम विपिन मल्हन का लगातार सातवीं बार नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने के रूप में सामने आया है।

लोगों ने दी बधाई
आयोजित कार्यक्रम के दौरान चुनाव अधिकारी योगेश आनंद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता एवं सुभाष सिंघल ने सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।विपिन मल्हन पैनल के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में सक्रिय, पारदर्शी एवं जिम्मेदार कार्यप्रणाली अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विपिन मल्हन ने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि सभी उद्यमियों की जीत है। यह जीत उद्यमियों के विश्वास की जीत है और हर उस उद्यमी की जीत है जो यहाँ उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगार प्रदान करता है, सरकार को राजस्व देता है तथा उद्योग के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी ईमानदारी से निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन एक बार फिर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ उद्योगों के विकास तथा उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर वचनबद्ध रहेगी।
