-सुपरटेक इको विलेज 2 सोसायटी में प्रबंधन ने बढ़ाया मेंटेनेंस चार्ज
-प्रदर्शन के बाद सोसायटी के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी प्रबंधन प्रतिमाह लाखों रुपए कमाई की योजना बनाई थी। इसके लिए प्रबंधन ने सोसायटी में मेंटेनेंस चार्ज 30 पैसे प्रति स्क्वायर फीट बढ़ा दिया। सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाए जाने का एक सुर में विरोध किया। मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाए जाने पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। प्रदर्शन के बाद सोसायटी के लोगों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि बढ़ाए गए मेंटेनेंस चार्ज को तत्काल वापस लिया जाए।
नहीं देते सुविधा
सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी में लगभग पांच हजार से अधिक परिवार रहते हैं। अभी तक सोसायटी में मेंटेनेंस चार्ज 2 रुपए प्रति स्क्वायर फिट लिया जा रहा था। अब इसे 30 पैसे प्रति स्क्वायर फिट बढ़ाकर 2.30 पैसे कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सोसायटी के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई। बढ़ाए गए चार्ज का सभी लोग विरोध करने लगे। लोगों का आरोप है कि बिना किसी सुविधाओं के ही मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया जा रहा है। लोगों ने बढ़ा हुआ मेंटेनेंस चार्ज देने से मना कर दिया है।
