-छात्रा ने वीडियो वायरल कर दी आत्‍महत्‍या की धमकी
-तत्‍काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी का विश्वेश्वरैया कॉलेज एक बार फिर चर्चाओं में है। कॉलेज की छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रा ने रोते हुए आरोप लगाया है कि कॉलेज के प्रिंसपल प्रदीप व फैकल्‍टी ललित राणा ने उसके साथ मारपीट व बदतमीजी की है। साथ ही आरोप लगाया है कि दोनों फैकल्‍टी ने उसे बैड टच भी किया है। छात्रा ने धमकी दी यदि दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्‍महत्‍या कर लेगी। जिसके जिम्‍मेदार यह दोनों फैकल्‍टी व कॉलेज का मैनेजमेंट होगा। छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद दादरी कोतवाली पुलिस ने प्रदीप व ललित राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


सपा छात्र सभा ने किया प्रदर्शन
वीडियो में छात्रा ने यह आरोप भी लगाया है कि कॉलेज का फैकल्‍टी ललित राणा अन्‍य छात्राओं को भी परेशान करता है। आरोप लगाया है कि एक छात्रा से उसका अफेयर है, उसी के कहने पर वह अन्‍य छात्राओं को परीक्षा में नंबर देता है। छात्रा का कहना है कि उसे बचाने के लिए जब एक दोस्‍त आया तो फैकल्‍टी ने उसके साथ भी मारपीट की। उसके कान व नाक से खून बहने लगा। साथ ही छात्रा ने आरोप लगाया कि फैकल्‍टी ने बैक लगाने व साल खराब करने की भी धमकी दी। मामले में मंगलवार सुबह समाजवादी छात्र सभा ने कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कॉलेज के स्‍टूडेंट भी शामिल हुए।