-छात्रा ने वीडियो वायरल कर दी आत्महत्या की धमकी
-तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी का विश्वेश्वरैया कॉलेज एक बार फिर चर्चाओं में है। कॉलेज की छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रा ने रोते हुए आरोप लगाया है कि कॉलेज के प्रिंसपल प्रदीप व फैकल्टी ललित राणा ने उसके साथ मारपीट व बदतमीजी की है। साथ ही आरोप लगाया है कि दोनों फैकल्टी ने उसे बैड टच भी किया है। छात्रा ने धमकी दी यदि दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेगी। जिसके जिम्मेदार यह दोनों फैकल्टी व कॉलेज का मैनेजमेंट होगा। छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद दादरी कोतवाली पुलिस ने प्रदीप व ललित राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Greater Noida: विश्वेश्वरैया कॉलेज में छात्रा ने अध्यापक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप। मामले में समाजवादी छात्र सभा ने कॉलेज के गेट पर दिया धरना @GreaterNoidaW @EduMinOfIndia @AKTU_Lucknow @dmgbnagar @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/L3yiOa4VOW
— The News गली (@The_News_Gali) January 13, 2026
सपा छात्र सभा ने किया प्रदर्शन
वीडियो में छात्रा ने यह आरोप भी लगाया है कि कॉलेज का फैकल्टी ललित राणा अन्य छात्राओं को भी परेशान करता है। आरोप लगाया है कि एक छात्रा से उसका अफेयर है, उसी के कहने पर वह अन्य छात्राओं को परीक्षा में नंबर देता है। छात्रा का कहना है कि उसे बचाने के लिए जब एक दोस्त आया तो फैकल्टी ने उसके साथ भी मारपीट की। उसके कान व नाक से खून बहने लगा। साथ ही छात्रा ने आरोप लगाया कि फैकल्टी ने बैक लगाने व साल खराब करने की भी धमकी दी। मामले में मंगलवार सुबह समाजवादी छात्र सभा ने कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कॉलेज के स्टूडेंट भी शामिल हुए।

