-दूसरे व्‍यक्ति की पार्किंग में कार खड़ी कर देने पर हुआ था विवाद
-पार्किंग से कार हटाने के लिए कहने पर दी गालियां

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की गौर सिटी एक एवेन्‍यू में पार्किंग में कार खड़ी करने पर विवाद हो गया। जिस व्‍यक्ति की पार्किंग में दूसरे व्‍यक्ति ने कार खड़ी की थी जब उसे हटाने के लिए कहा गया तो विवाद हो गया। मौके पर जुटे सोसायटी के लोगों व गार्डों ने विवाद शांत कराया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर गाली देने व मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया।

गाली के साथ दी धमकी
वीडियो में दिख रहा है कि दूसरे की पार्किंग में कार खड़ी करने वाला गाली दे रहा है। उसके साथ दो अन्‍य व्‍यक्ति भी हैं, उसमें से एक व्‍यक्ति ने कार हटाने के लिए कहने वाले को मारने का प्रयास किया। बाद में एक व्‍यक्ति गंदी-गंदी गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपित कार लेकर वहां से चले गए। बिसरख कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।