-बड़ी संख्‍या में जुटे लोगों ने अवैध तरीके से हुए चुनाव पर जताई नाराजगी
-आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव के लिए सेक्टर में वोट बनाने की प्रक्रिया शुरू

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नेाएडा: अल्‍फा एक सेक्‍टर में हाल ही में कुछ लोगों ने एक दूसरे को माला पहनाकर आरडब्‍ल्‍यूए का पदाधिकारी बना दिया था। इससे सेक्‍टर के लोगों में भारी नाराजगी थी, लोगों की नाराजगी बुधवार को चुनाव अधिकारी के सामने देखने को मिली। सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव कराने के लिए डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार द्वारा नामित चुनाव अधिकारी महिपाल सिंह व नीटू कुमार पहुंचे। लोगों ने उन्‍हें सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए पदाधिकारियों के अवैध चयन की बात बताकर नाराजगी जताई। चुनाव अधिकारी ने कहा कि सेक्‍टर में लोकतांत्रितक तरीके से जल्‍द ही चुनाव कराया जाएगा। सेक्‍टर में चुनाव के लिए वोटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वोट से होगा चुनाव
चुनाव अधिकारी ने कहा कि सेक्‍टर की वर्तमान कमेटी कालातीत हो चुकी है। वर्तमान में कोई कमेटी कार्यरत नही है। नई कमेटी का चुनाव वोटों के माध्‍यम से होगा। सेक्‍टर में रहने वाले सभी लोगों को वोट देने का अधिकार मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि एक सप्‍ताह तक वोट बना लिए जाएं। नई सूची का प्रकाशन करा दिया जाएगा। जिसके बाद चुनाव तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। बैठक में सेक्‍टर के लगभग 200 लोग मौजूद थे। इस अवसर पर एनसी शर्मा, गजेंद्र शर्मा, आलोक सिंह, विजय शर्मा, राजेंद्र नागर, चौधरी रण सिंह, मनवीर मावी, बिजेंद्र सिंह, एलपी गुप्‍ता, सुभाष अग्रवाल, जितेंद्र चौहान, राजेंद्र, गोपाल सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।