-सभी ने एक-दूसरे को दी मकर संक्राति की की बधाई
-कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में लोगों ने लिया हिस्‍सा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर ओमिक्रान-3 में रहने वाले उत्‍तराखंड परिवार के लोगों ने विधि विधान पूर्वक मकर संक्राति का पर्व मनाया। इस पावन पर्व पर पांच कुण्डी हवन यज्ञ, पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में उत्‍तराखंड परिवार के लोगों ने शिकरत की। कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने एक-दूसरे को मकर संक्राति पर्व की बधाई दी। पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि उत्तराखंड परिवार के द्वारा पिछले 4 वर्षों से सेक्‍टर में उत्तरायण मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है।

सेवा है यज्ञ
इस अवसर पर उत्तराखंड परिवार ओमिकरों 3 संरक्षक एवं आचार्य पंडित मूर्तिराम आनन्द वर्द्धन नौटियाल ने कहा कि ज्योतिषाचार्य जी ने कहा कि साधक स्वर्ग प्राप्ति के लिए यज्ञ करें। कहा कि घर पर आए हुए भूखे को भोजन कराना,गाय को रोटी देना, चींटियों को आटा देना,कुत्ते को रोटी देना, समाज एवं देश की सेवा यह सब यज्ञ है, इसलिए हमें नित्य यज्ञ अवश्य करना चाहिए। अध्यक्ष मनोज असवाल ने कहा कि हम सब उत्तराखंड वासी उत्तराखंड से यहां पर रह रहे हैं, अपनी संस्कृति एवं धरोहर को अपने बच्चों को देने के लिए हम इस प्रकार के आयोजन करके उन्हें अपने संस्कृति के बारे में उन्हें अवगत करने का एक छोटा सा प्रयास कर रहें। इस अवसर पर जयपाल डंगवाल, विनोद चंद्र जोशी, बृजमोहन नेगी,विजेंद्र सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह रौतेला,तिरपन सिंह राणा ,चंद्रपाल सिंह रावत ,प्रकाश काण्डपाल ,बिरेन्द्र सिंह चौहान,मोहन सिंह पुजारी सहित बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।