द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर पी-4 की समस्याओं को हल कराने की मांग का ज्ञापन सेक्‍टर निवासी कृष्ण नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह को सौंपा। कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर में दूषित पानी से लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं, इसे देखते हुए कई सेक्टरों के पानी की जाँच की गई है। सेक्टर पी-4 के पानी की गुणवत्ता की जाँच की की जाए, जिससे लोगो के अंदर दूषित पानी का भय दूर किया जा सके। सेक्टर के पार्कों में बेंच टूटी हुई है, नई बेंच लगाने एवं पार्को में डस्टबीन लगाने, नालियों को नए सिरे से बनाने की मांग की गई। उन्‍होंने कहा कि आवारा कुत्ते के काटने की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय व्यापक है। इन सभी समस्याओं का समाधान तत्काल कराने की मांग की। अधिकारी ने जल्‍द ही समस्‍याओं को हल कराने का आश्‍वासन दिया।