-वर्षों बाद भी 4 प्रतिशत प्‍लाट से वंचित किसानों ने शुरू किया अभियान
-39 गांवों के किसान पिछले कई साल से कर रहे प्‍लाट का इंतजार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 39 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण वर्षों पहले कर लियाा था। लगातार की जा रही मांग के बावजूद किसानों को अभी तक 4 प्रतिशत का भूखंड नहीं मिल पाया है। ऐसे में किसानों ने एकजुट होकर जन जागरण अभियान की शुरूआत कर दी है। जनजागरण अभियान की शुरुआत घोड़ी गांव स्थित शहीद स्थल पर किसान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। इसके पश्चात रायपुर, मायचा एवं घंघौला गांवों में जाकर किसानों ने व्यापक स्‍तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया।

यह है मांग
किसानों का कहना है कि शेष 4 प्रतिशत प्‍लाट की मांग कई साल की जा रही है। मांग के समर्थन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ ही क्षेत्र के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों को भी पत्र दिया जा चुका है। सभी जगह से मांग पूरी कराने का आश्‍वासन मिला है लेकिन प्‍लाट अभी तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में शुरू किए गए अभियान के तहत किसानों को हक पाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पाली, जुनपत, सैनी, तुस्‍याना, घंघौला सहित अन्‍य गांव के सैकड़ों किसान ऐसे हैं जो पिछले कई साल से 4 प्रतिशत शेष प्‍लाट के लिए अधिकारियों का चक्‍कर लगा रहे हैं। बैठक में संतराम प्रधान, दयाराम शर्मा, श्याम सिंह,जगराम,राजु प्रधान, मोहन रावल,धीरज, रूपचंद, नरेंद्र प्रधान, बिजेंदर, समाजसेवी मोहित भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।