-लोगों का आरोप सोसायटी के बोर्ड मेंबर डाल रहे थे अडंगा
-शेष बचे फ्लैटों की रजिस्ट्री भी जल्द शुरू होने की उम्मीद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वक्त भले ही लगे लेकिन सत्य व संघर्ष की जीत होती है, यह बात एक बार फिर सच साबित हुई है। लगभग 15 माह से चल रहे कड़े संघर्ष के बाद वृंदा सिटी सोसायटी में रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निवासियों ने बताया कि सोसायटी में 382 फ्लैट हैं, विभिन्न बाधाओं को पार करने के बाद पहले चरण में 166 फ्लैट की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। शेष फ्लैटों की रजिस्ट्री भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। लंबे संघर्ष के बाद फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू होने पर सोसायटी निवासियों ने खुशी जताई है।
15 माह का संघर्ष
वृंदा सिटी सोसायटी में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पिछले 15 साल से नहीं हो रही थी। आरोप है कि सोसायटी के बोर्ड मेंबर अपने आर्थिक लाभ के लिए रजिस्ट्री नहीं करा रहे थे। रजिस्ट्री कराने के लिए सोसायटी के मेंबर लगभग 15 माह पूर्व एकजुट हुए। वृंदा सिटी निवासियों की एकजुटता, जागरूकता और सामूहिक संकल्प का परिणाम रहा कि मात्र 15 महीनों में ही रजिस्ट्री शुरू हो गई। इसके लिए सोसायटी निवासियों ने 15 महीनों से लगातार दबाव, विरोध और जागरूकता अभियान चलाया। ऐसे में रजिस्ट्री शुरू होने का श्रेय पूरी तरह से सोसाइटी सदस्यों की एकजुटता, जागरूकता एवं सामूहिक प्रयासों को जाता है। निवासियों के निरंतर आंदोलन के बाद सोसाइटी पदाधिकारियों ने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए फास्ट-ट्रैक कार्रवाई प्रारंभ की।परिणामस्वरूप सोसाइटी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें पहले चरण में 166 फ्लैटों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। निवासियों ने आने वाले चरणों में शेष फ्लैटों की रजिस्ट्री भी पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की है।
