-हरियाणा और कई जनपदों की यातायात व्यवस्था भी होगी सुदृढ़
-विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया विकास कार्य का भूमि पूजन
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से जेवर विधानसभा में लगातर करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे हैं, इसी कड़ी में खुर्जा–जेवर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य भी शुरू हो गया। मार्ग के निर्माण पर लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च होगा। मार्ग के निर्माण से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और बेहतर होने के साथ ही यह मार्ग हरियाणा और कई जनपदों की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक और औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगा। बृहस्पतिवार को मार्ग के भूमि पूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। जिसमें धीरेंद्र सिंह के साथ जेवर ब्लॉक की प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया ने पूर्ण आहुति देकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।कार्य शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार जताया।

सभी को होगा फायदा
इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से आवागमन पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, सुगम और तेज होगा। मार्ग के सुदृढ़ होने से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंच आसान हो जाएगी, जिससे किसानों, व्यापारियों और उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह मार्ग न केवल जेवर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से मजबूती से जोड़ेगा, बल्कि दिल्ली–एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा कृषकों को को मंडियों तक पहुंचाने में समय और लागत दोनों की बचत होगी। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
