-सड़क निर्माण की धीमी गति से व्‍यापार हो रहा प्रभावित
-व्‍यापारियों ने दी सड़क जाम करने की चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर बाजार की मुख्‍य सड़क का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराय जा रहा है। सड़क आरसीसी बनाई जा रही है, निर्माण का कार्य लगभग 7 माह से चल रहा है। काम की गति काफी धीमी होने से व्‍यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण की धीमी गति से व्‍यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस कारण व्‍यापारियों में गहरी नाराजगी है। सूरजपुर आर्य समाज मंदिर में बैठक कर व्‍यापारियों ने अपनी नाराजगी जताई। काम में तेजी न आने पर धरना देने व सड़क जाम करने की चेतावनी दी।

एक सप्‍ताह का समय
बैठक में व्‍यापारियों ने कहा कि सड़क का निर्माण कराने वाले ठेकेदार के द्वारा बीच-बीच में काम बंद कर दिया जाता है। जो कार्य तीन से चार माह में पूरा हो जाना चाहिए थे वह सात माह बाद भी अधूरा है। व्‍यापारियों ने स्‍थानीय भाजपा नेताओं से काम में तेजी लाने की मांग की, इसके लिए उन्‍हें एक सप्‍ताह का समय दिया। साथ ही व्‍यापारियों ने सांसद व विधायक से भी मिलने का निर्णय लिया। बैठक में लक्ष्‍मण सिंघल, महेश शर्मा, अभय त्‍यागी, अरुण कुमार, मुकेश राजपूत, विनय, सौरभ शर्मा, रवींद्र भाटी, जितेंद्र सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।