द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा क्षेत्र के गांव मुरादगढ़ी के सेक्टर-33 में अवैध रूप से हरे नीम के पेड़ की कटाई का मामला सामने आया है। रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने गांव के चौकीदार की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए।

हरिश्चंद्र ने दी थी सूचना
गांव मुरादगढ़ी निवासी चौकीदार हरिश्चंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर-33 क्षेत्र में कुछ लोग हरे नीम के पेड़ को काट रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पांच युवक अवैध रूप से पेड़ काटते मिले। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाकिब निवासी पलवल तथा फरमान और आकिल निवासी गांव नगला हांडा, जेवर के रूप में हुई है। मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान सलमान और अजहरुद्दीन उर्फ अजय के रूप में की गई है।

वन अधिनियम के तहत कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 4 व 10 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।