द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित पैरामाउंट सोसाइटी के ओक टावर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी में पड़ा मिला। सूचना से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान मनीष (20) निवासी गांव निजामपुर, थाना सिकंदराबाद कोतवाली, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पार्टी करने आया था
पुलिस जांच में सामने आया है कि मनीष अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए सोसाइटी में आया था। घटना के समय उसके दोस्त दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह बालकनी में युवक का शव दिखाई देने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
आत्महत्या की आशंका
अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी जुटाई जा सके।
