-टूटे खंबे व खराब स्ट्रीट लाइट को कराया जाएगा सही
-लोगों के द्वारा की जा रही शिकायतों के बाद शुरू हुआ अभियान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टरों, सड़क व अन्य स्थानों पर स्ट्रीट लाइन न जलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों के द्वारा व्यवस्था सही करने की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही थी। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिजली विभाग के द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जहां-जहां पर बिजली के खंबे टूटे हैं उसे सही कराने के साथ ही बंद स्ट्रीट लाइटों को भी सही कराया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ सप्ताह में स्ट्रीट लाइट संबंधी सभी शिकायतों का समाधान करा दिया जाएगा।

आंधी में टूट गए थे पोल
पिछले वर्ष जून माह में आई तेजी आंधे से सेक्टर, गांव व अन्य स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में पेड़ टूट गए थे। पेड़ में चपेट में आकर स्ट्रीट लाइट के कई पोल भी गिर गए थे। साथ ही कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट के पोल जर्जर होकर गिर गए थे। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट भी खराब हो गई थी। इस कारण अंधेरा छाया रहता था। प्राधिकरण के बिजली विभाग की टीम ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
