-विभिन्‍न सांस्‍कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
-जन्‍मदिन पर शिक्षकों को किया गया सम्‍मानित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित दिल्‍ली वर्ल्‍ड पब्लिक स्‍कूल में शुक्रवार को स्‍थापना दिवस कार्यक्रम का भव्‍य आयोजन किया गया। कार्यक्रम गरिमा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। यह विशेष अवसर विद्यालय की समृद्ध यात्रा, मूल्यों एवं उपलब्धियों को स्मरण करने का प्रतीक रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में आयोजित हवन समारोह से हुआ, जिसका नेतृत्व विद्यालय की निदेशिका कंचन कुमारी एवं प्राचार्या डॉ. हीमा शर्मा ने किया। हवन में समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक आहुतियाँ अर्पित कर विद्यालय की उन्नति, विद्यार्थियों की सफलता एवं समृद्ध भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ कीं।

आयोजित हुए कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक एवं सहयोगात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें रस्साकशी, दौड़, तंबोला, टीम गेम्स एवं नृत्य शामिल थे। विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया। इन गतिविधियों ने शिक्षकों में आपसी सौहार्द, उत्साह एवं टीम भावना को और अधिक प्रबल किया तथा वातावरण को आनंदमय एवं जीवंत बना दिया। पिछले तिमाही में जन्मदिन मनाने वाले स्‍कूल के शिक्षकों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। उनके निरंतर समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं विद्यालय के विकास में दिए गए योगदान के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ एवं सराहना प्रदान की गई। निदेशिका कंचन कुमारी ने शिक्षकों के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों एवं उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित किया।