द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 15 दोपहिया गाड़ियां बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, 16 जनवरी को लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एनआईबी चौकी, बॉर्डर खोड़ रोड से अनुराग पांडे और देवदत्त शर्मा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी नोएडा, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय रहकर भीड़भाड़ वाले बाजारों, कंपनियों व रिहायशी इलाकों की पार्किंग से वाहन चोरी करते थे।

सुनसान स्थान पर छुपा देते थे वाहन
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी के वाहनों को सुनसान स्थानों पर छिपाकर रखते थे और पुलिस से बचने के लिए स्थान बदलते रहते थे। आरोपियों द्वारा अब तक 100 से अधिक दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आई है।

पहले से मुकदमें है दर्ज
बरामद वाहनों में नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिल और स्कूटी शामिल हैं, जिनके संबंध में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। शेष वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी वाहन चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व अन्य संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं।

वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और बरामद वाहनों को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।