-सड़क बनने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को मिलेगी सुविधा
-निर्धारित समय में काम पूरा करने का निर्देश
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: विधायक तेजपाल नागर के प्रयास से दादरी विधानसभा में तीन प्रमुख सड़कों का निर्माण होगा। तीनों सड़क के निर्माण पर लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए खर्च होगा। सड़क बनने से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। शनिवार को विधायक तेजपाल नागर ने तीनों मार्गों का शिलान्यास किया। विधायक ने निर्देश दिया कि सड़कों का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा कराया जाए। सड़क बनाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही थी। सड़क निर्माण का काम शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

यहां बनेगी सड़क
दादरी–जारचा–कलौंदा–गैसुपुर गांव में लगभग 31.77 लाख रुपए से सड़क का निर्माण होगा। जीटी रोड से कलौंदा व छौलस तक लगभग 31.60 लाख रुपए से सड़क बनेगी। साथ ही जारचा–कलौंदा से भट्टा होते हुए कलौंदा मार्ग तक सड़क निर्माण पर लगभग 163.26 लाख रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं और इन मार्गों के निर्माण से जारचा, कलौंदा, गैसुपुर, छौलस एवं भट्टा सहित आसपास के गांवों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा प्राप्त होगी। इससे किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी, विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं व्यापारियों का समय बचेगा तथा क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। इस दौरान मनोज सिसोदिया, एचके शर्मा, प्रदीप मंगल, अशोक, सुरवीर सिंह गहलोत, कैप्टन रामभूल सिंह, सोनू राणा, राहुल, उमेश राणा, सुरवीर सिंह, ओमकार सिंह, देवकरन सिंह, प्रेमपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

