-फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यू ऐज ने की बैठक
-सेक्टर में गंदे पानी से बीमार हुए लोगों का मुद्दा रहा अहम
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा के सदस्यों की बैठक शारदा केयर हॉस्पिटल नालेज पार्क में हुई। बैठक में सेक्टर में सप्लाई हो रहे गंदे पानी से लोगों के बीमार होने, पानी की जर्जर पाइप लाइन,सिटी बस सेवा का संचालन, सेक्टर अल्फा 02में जाम, सेक्टर सिगमा ओर डेल्टा से लेबर चौक को प्राधिकरण के सामने शिफ्ट कराने, पैरामाउंट सोसायटी के सामने फ्लाईओवर के कार्य को तेजी से कराने,प्राधिकरण कार्यालय में फेडरेशन का स्थाई कार्यालय बनवाने, आरडब्ल्यूऐज के सामाजिक कार्यों में हस्तक्षेप करने वाले अ धिकारियों की शिकायत,गार्बेज चार्ज नहीं देने,सेक्टरों के बाहर सर्विस रोड बनवाने ओर सेक्टरों के अंदर हुए टेंडरों के बॉन्ड को सार्वजनिक करने सहित अन्य मामलों पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर और महासचिव ऋषिपाल ने की तथा संचालन दीपक कुमार भाटी ने किया। बैठक में शहर की लगभग 40आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि शामिल हुए।
आंदोलन की चेतावनी
फेडरेशन की बैठक में निर्णय लिया गया हे कि एक प्रतिनिधिमंडल गणतंत्र दिवस के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिलेगा और सेक्टरों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराएगा। पूर्व में जो विषय उनके सम्मुख रखे थे उन पर फीडबैक लिया जाएगा। फैडरेशन ने कहा कि जल और हवा मनुष्य के लिए मूलभूत आवश्यकता है ।अगर 15 दिन में पानी की व्यवस्था सही नहीं होती है और पुराने सेक्टरों में नई पानी की पाइप लाइन बदलने का कार्य प्रगति पर नहीं होता है तो फेडरेशन जनहित में प्राधिकरण के विरुद्ध आंदोलन करेगी। बैठक में रणजीत प्रधान,आलोक नागर,डॉक्टर विकास भाटी जितेंद्र शर्मा,प्रमोद झा,शेर सिंह,धीरेन्द्र भाटी, किरणपाल सिंह, राजेश डेढ़ा, लखन भाटी , पारस यादव,पवन नागर, गजेन्द्र सिंह,अमित भाटी ,सुरेन्द्र शर्मा,परितोष भाटी ,डॉक्टर अजय भाटी, शरद शर्मा, प्रमोद भाटी, दीवान शर्मा , पंकज नागर,ठाकुर विजय सिंह,बाबी भाटी,देवराज नागर , सतीश भाटी,संदीप गुप्ता , भुवनेश्वर गर्ग,डॉक्टर राकेश, सुधीर चौधरी,बीरेश बंसल,जितेंद्र भाटी, सतवीर मुखिया,धर्मवीर मावी, प्रवीण यादव,प्रमोद प्रधान, संजीव धामा, आजाद अधाना, विनय यादव, विपिन भाटी ,ठाकुर श्याम सिंह,प्रशांत राठी, समय दूबे ,एसपी सिंह कर्दम ,ठाकुर नारायण सिंह, विपिन भाटी आदि लोग उपस्थित थे।
