-आम्रपाली ड्रीम वैली-2 सोसायटी के लोगों ने बैठक में दिखाई एकजुटता
-लोगों का आरोप अधूरे प्रोजेक्ट के साथ हैंड ओवर की गई सोसायटी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली ड्रीम वैली-2 सोसायटी में रहने वाले लगभग 1500 परिवारों को सोसायटी में विभिन्‍न सुविधाओं का सपना दिखाया गया था। लंबे समय बाद भी सुविधाएं नदारत हैं। सोसायटी के लोग किए गए वादों के अनुरूप सुविधाएं देने की मांग बिल्‍डर प्रबंधन, प्राधिकरण व एनबीसीसी से कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सोसायटी के लोगों की नाराजगी बढ़ गई है। नाराज लोगों ने बैठक कर अपने गुस्‍से का इजहार किया। बैठक में सर्वसम्‍मति से निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। यह धरना वादे के अनुरूप सोसायटी में सभी सुविधाएं मिलने तक जारी रहेगा। बैठक में सोसायटी के एओए अध्यक्ष हरि ठाकुर, मदनलाल, राहुल कश्यप सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

वादे नहीं हुए पूरे
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्‍डर प्रबंधन ने जो भी वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए। प्रोजेक्‍ट को बिना पूरा किए ही सोसायटी हैंडओवर कर दी गई। लोगों ने सोसायटी में निर्माण की गुणवत्‍ता पर भी सवाल उठाया। कहा कि सोसायटी के अधिकतर फ्लैट में सीलन की समस्‍या है। कई जगहों से प्‍लास्‍टर गिर रहे हैं। कुछ टावरों की लिफ्ट बंद पड़ी है, ऐसे में कई-कई मंजिल तक लोगों को पैदल ही जाना पड़ता है। बीमार व बुजुर्गों को अधिक परेशानी होती है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि सभी मामलों को लेकर एनबीसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है, लेकिन समस्‍या हल नहीं हुई। इस कारण अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया गया है।