-इंजीनियर युवराज की मौत के बाद हरकत में आया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
-सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश के बाद व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने में जुटे अधिकारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा के सेक्‍टर 150 में पानी में डूबने से इंजीनियर युवराज की मौत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने में जुट गया है। सड़कों पर सुरक्षा उपायों को और बेहतर बनाने का प्राधिकरण का अभियान चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने नालों पर बने पुलों का निरीक्षण किया। विभिन्‍न स्‍थानों पर दुर्घटना संभावित 48 स्‍थानों को चिन्हित किया गया। चिन्हित सभी जगहों पर व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने का काम शुरू हो गया है।
रेलिंग को और दुरुस्त करने, रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि सुरक्षा उपायों को और बढ़ाने का काम टीमों के द्वारा किया जा रहा है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मंगलवार को प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा के नालों पर बने पुलों का निरीक्षण किया। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने सेक्टर गामा वन और पी-3 के पास बनी पुलिया पर सड़क सुरक्षा उपायों का जायजा लिया और रेलिंग को अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेफ्लेक्टर लगाने, कैट्स आई आदि लगाने को कहा है। एसीईओ ने सेक्टर पाई वन में बिल्डर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। बिल्डर को अधिक बेरिकेटिंग के निर्देश दिए। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में परियोजना विभाग के आठों वर्क सर्किल की टीमें भी शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। टीमें अपने एरिया में भ्रमण कर ब्लैक स्पॉट, सड़क हादसों के लिए संवेदनशील जगहों को चिंहित कर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में जुटीं हैं। महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को सभी 8 टीमें सड़क दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील 36 जगहों को चिंहित कर सुरक्षा उपाय बढ़ाने में जुटी हैं। महाप्रबंधक खुद भी डीएससी रोड, सूरजपुर, केंद्रीय विहार आदि जगहों का भ्रमण कर 12 प्वाइंट चिंहित कर कार्य शुरू करा दिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर जरूरत के हिसाब से स्लैप डालने, कर्व बनाने, मिट्टी भरवाने, रेलिंग को मजबूत करने, रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के कार्य किए जा रहे हैं।

नंबर किए गए जारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है यदि उन्हें कहीं पर भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र दिखे तो इसकी सूचना तत्‍काल प्राधिकरण को दें। सूचना देने के लिए प्राधिकरण ने वर्क सर्किल इंजार्च का नंबर जारी किया है।
वर्क सर्किल-1-प्रभात शंकर–9560608490
वर्क सर्किल-2–नरोत्तम सिंह-9205691111
वर्क सर्किल-3–राजेश कुमार निम–8130770146
वर्क सर्किल-4– राजेश कुमार निम–8130770146
वर्क सर्किल-5–रतिक–9205691275
वर्क सर्किल-6–सन्नी यादव–8810703078
वर्क सर्किल-7– नरोत्तम सिंह–9205691111
वर्क सर्किल-8–नागेंद्र सिंह—9415726716