द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी व बिक्री में लिप्त दो महिलाओं सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 9 किलो 900 ग्राम गांजा और बिक्री से प्राप्त 2 लाख 90 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी को थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआईएसएफ कैंप यू-टर्न के पास से अभियुक्तों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में सत्य शरण, सुमित, अभिषेक, लाली और कश्मीरा शामिल हैं। तलाशी के दौरान अभियुक्त सत्य शरण के कब्जे से 2 किलो 700 ग्राम गांजा, 1,00,400 रुपये नकद, गांजा पैक करने में प्रयुक्त कैंची, स्टेप्लर, पिन की डिब्बियां और पॉलीथीन के छोटे पैकेट बरामद किए गए।
वहीं, अभियुक्त सुमित के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा और 1,09,700 रुपये नकद, अभियुक्त अभिषेक के पास से 2 किलो 300 ग्राम गांजा और 80,300 रुपये नकद बरामद हुए। अभियुक्ता लाली और कश्मीरा के कब्जे से क्रमशः 700 ग्राम और 2 किलो 100 ग्राम गांजा मिला।
छह वर्षों से कर रहे थे नशे का कारोबार
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी अभियुक्त पिछले करीब छह वर्षों से गुलिस्तानपुर क्षेत्र में रहकर गांजा तस्करी और बिक्री का अवैध धंधा कर रहे थे। यह गिरोह स्थानीय स्तर पर छोटे पैकेट बनाकर गांजा बेचता था।
गिरफ्तार अभियुक्त
-सत्य शरण पुत्र मेवाराम, निवासी ग्राम जरियनपुर, थाना मिर्जापुर, शाहजहांपुर
-सुमित पुत्र मेवाराम, निवासी ग्राम राउत, थाना मजगुआ, हमीरपुर, वर्तमान पता शाकीपुर, थाना सूरजपुर
-अभिषेक पुत्र मुन्ना राम, निवासी ग्राम टोला राउत, थाना मजगुआ, हमीरपुर, वर्तमान पता गुलिस्तानपुर, थाना सूरजपुर
-लाली पत्नी अभिषेक उर्फ दुर्गेश, निवासी नगला धनी, थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद
-कश्मीरा पत्नी धीर सिंह, निवासी ग्राम शायपुर, थाना उसैत, जिला बदायूं, वर्तमान पता गुलिस्तानपुर, थाना सूरजपुर
