-ग्रामीणों को आवागमन में होगी सुविधा
-14 लाख की लागत से पूरा होगा पुल का निर्माण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधानसभा के विभिन्‍न गांवों में नाली, सड़क बनवाने के साथ ही अन्‍य विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं। कैलाशपुर गांव के लोगों ने नहर पर पुल बनाने की मांग विधायक तेजपाल नागर से की थी, पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ बृहस्‍पतिवार को हो गया। पुल का निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। पुल के निर्माण पर लगभग 14 लाख रुपए खर्च होंगे। अधिकारियों का दावा है कि अगले कुछ सप्‍ताह में पुल का निर्माण कार्य पूरा करा उसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

आवागमन होगा सुगम
पुल न होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। तेजपाल नागर ने कहा कि
यह पुल ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करेगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और किसानों सहित आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर हरे प्रधान, संतोष बाबू, सुभाष भाटी, दर भाटी, संजीव भाटी,  अजय भाटी, राजकुमार भाटी, संजय भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने माननीय विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।