-लगातार की जा रही शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई
-जल दोहन से लगातार नीचे गिर रहा है भूजल का स्तर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिल्डरों के द्वारा किया जाने वाला भूजल दोहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा के सेक्टर 151 में बिल्डर के द्वारा कई पंप लगाकर भूजल का दोहन किया जा रहा है। जमीन से निकलने वाले स्वच्छ पानी को नाले में बहाने के साथ ही सड़क पर भी फैलाया जा रहा है। प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक प्रवीण भारती का कहना है कि बिल्डर के द्वारा किए जा रहे भूजल दोहन की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।
Noida: नोएडा के सेक्टर 151 में बिल्डर के द्वारा किया जा रहा है भू जल का दोहन। प्रतिदिन लाखों लीटर स्वच्छ पानी नाले में बहाया जा रहा है @CeoNoida @UPGovt @vikranttongad @dmgbnagar pic.twitter.com/e9y48eON0o
— The News गली (@The_News_Gali) January 22, 2026
गिर रहा भूजल का स्तर
भूजल बहुत ही कीमती है, भूजल को बचाने के लिए सरकार के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है। लगातार भूजल दोहन होने से जिले में भूजल का स्तर नीचे गिर रहा है। मुरशदपुर गांव के पास मिग्सन बिल्डर के द्वारा भी भूजल का दोहन किया जा रहा था, पर्यावरण प्रेमी विक्रांत ने मामले की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने बिल्डर के द्वारा भूजल दोहन के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को तोड़ दिया था।
