द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित ईशान इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय खेल महोत्सव स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 50 से अधिक कॉलेजों के 2000 से अधिक खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीमवर्क को विकसित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन डॉ. डीके गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रतियोगिता में हुए मुकाबले
स्पर्धा के अंतर्गत वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, टग ऑफ वॉर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, लंबी कूद एवं एथलेटिक्स सहित विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में एमिटी यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, जीएल बजाज कॉलेज, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, आईएमआई कॉलेज, जीएस आयुर्वेदिक कॉलेज (हापुड़), महर्षि यूनिवर्सिटी, मंगलमय कॉलेज, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, विश्व भारती स्कूल सहित अनेक शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

